Bihar Election - नाश्ते में काजू फ्राई, हरा भरा कबाब पिस्ता, खाने में पुड़ी सब्जी और जलेबी, चुनाव कर्मियों के खाने का मेन्यू हुआ तय, जानें लागत

Bihar Election - बिहार चुनाव में लगनेवाले कर्मियों के लिए नाश्ते और खाने की एजेसिंयों का चयन हो गया है। कर्मियों को नाश्ते और खाने में स्वादिस्ट व्यंजन परोसे जाएंगे।

Bihar Election - नाश्ते में काजू फ्राई, हरा भरा कबाब पिस्ता,

Muzaffarpur - आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कर्मियों के नाश्ते व खाने के लिए जिला स्तर पर प्रशासन ने एजेंसियों का चयन शुरू कर दिया है। जिसमें कुछ एजेंसियों का चयन भी कर लिया है। 

एजेंसियों के साथ जो दर तय की गई है, उसके अनुसार चुनाव कर्मियों को 63 रुपये का नाश्ता तो सौ रुपये का भोजन और 63 रुपये का अल्पाहार दिया जाएगा। अल्पाहार में छह पूड़ी, दो जलेबी के साथ सूखी सब्जी होगी। वहीं चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों के लिए स्पेशल थाली की व्यवस्था की गई है। उसकी दर अलग से निर्धारित की गई है।

अल्पाहार में जिला क्रय समिति ने टेंडर के बाद जो दर तय की है, उसके अनुसार चुनाव कर्मियों के नाश्ते में एक पेटीज या कचौड़ी होगी, एक कटलेट होगा, एक काला और एक उजला मिठाई होगा और उसके साथ केचअप मिलेगा। जिला क्रय समिति ने इसके लिये 49 रुपये प्रति पैकेट दर निर्धारित किया है।

स्पेशल नाश्ते में पनीर पेटीज, ढोकला,  सैंडविच, कलाकंद

वहीं स्पेशल नास्ते में एक पनीर पेटीज होगा, इसके अलावा इसमें ढोकला, सैंडविच या दाल कचौड़ी के साथ एक उजला मिठाई, एक काजू बर्फी या कलाकंद, दो कुकीज, हरा भरा कबाब पिस्ता, काजू फ्राई और केचअप को शामिल किया गया है। इस स्पेशल नास्ते के लिए जिला क्रय समिति ने 110 रुपये की दर निर्धारित किया है। 

दो तरह की स्पेशल थाली

वहीं, भोजन की थाली भी दो प्रकार की रहेगी, जिसमें एक सामान्य थाली सौ रुपये की, दूसरी स्पेशल थाली तीन सौ रुपये की होगी। इसके अलावा इसमें अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है। इसके तहत छह पूड़ी, दो जलेबी और सूखी सब्जी 63 रुपये की दी जाएगी तो खास्ता कचौड़ी, ब्रेड कटलेट, पेस्ट्रीज, बिस्कुट, दो मिठाई और दो ब्रेड सैंडविच वाला अल्पाहार 36 रुपये में मिलेगा। 

फलों के जो दर निर्धारित किये गए हैं, उसमें केला 60 रुपये दर्जन तो नारंगी का रेट 58 रुपये किलो निर्धारित किया गया है।