Bihar Politics: पहली बार चुनाव, रामा निषाद की पहली ही बार मंत्रिमंडल में होगी एंट्री! खबर पुख्ता है

Bihar Politics: बिहार की सियासत में इस बार कई नए चेहरे उभरकर सामने आए हैं, और उनमें सबसे ज़्यादा चर्चा की हकदार हैं बीजेपी की नयी स्टार रामा निषाद।....

First time candidate Rama Nishad
रामा निषाद की पहली ही बार मंत्रिमंडल में होगी एंट्री!- फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार की सियासत में इस बार कई नए चेहरे उभरकर सामने आए हैं, और उनमें सबसे ज़्यादा चर्चा की हकदार हैं बीजेपी की नयी स्टार रामा निषाद। स्वर्गीय कैप्टन जय नारायण निषाद की बहू और मुजफ्फरपुर के पूर्व बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी रामा निषाद ने पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखा और पहली ही बार ऐसी फतह दर्ज की कि पूरा राजनीतिक गलियारा चौंक गया। औराई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में उतरीं रामा ने तकरीबन 54 हज़ार से ज़्यादा वोटों के भारी फ़ासले से वीआईपी प्रत्याशी भोगेंद्र सहनी को शिकस्त दी। यह जीत सिर्फ़ एक जनादेश नहीं, बल्कि औराई की जनता के दिलों में उनकी पकड़ का सबूत है। रमा निषाद आज मंत्री पद की शपथ लेंगीं।

उधर, बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद मतगणना भी पूरी हो चुकी है और नतीजों ने साफ़ कर दिया कि इस चुनाव में एनडीए की लहर निर्णायक रही। अब सत्ता गठन का वक़्त है और इसी ऐतिहासिक घड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के गांधी मैदान में दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस यादगार समारोह में प्रधानमंत्री समेत कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री,एनडीए  के बड़े नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी सियासी हलकों में हलचल तेज़ थी, और अब तस्वीर साफ़ हो गई है। नीतीश सरकार ने रामा निषाद को मंत्रिमंडल में जगह देकर न सिर्फ़ उन्हें सम्मान दिया है बल्कि औराई की जनता के जनादेश को भी सलामी दी है। पहली बार चुनाव लड़ने वाली रामा के लिए यह सियासी सौगात कम नहीं है।

रामा निषाद को मंत्री बनाए जाने की ख़बर जैसे ही औराई पहुंची, इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ता जश्न में डूब गए, मिठाइयां बांटी जाने लगीं और लोगों ने इसे “औराई की ऐतिहासिक जीत” करार दिया। जनता का कहना है कि पहली बार उनके क्षेत्र से कोई मंत्री बना है और इस बार उन्हें अपने विकास, सड़क, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा को लेकर ठोस उम्मीदें हैं।

औराई के लोग अब मंत्रिमंडल में रामा निषाद की मौजूदगी को विकास की नई इबारत लिखने की शुरुआत मान रहे हैं। बिहार की सियासत में एक नया चेहरा, एक नई ताक़त और एक नई उम्मीद—यही है रामा निषाद की जीत और उनकी मंत्रिमंडलीय ताजपोशी का असल मतलब।

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा