High Voltage Drama in Marriage: सात फेरे लेने वाला था दूल्हा, तभी मंडप पहली बीबी की हुई इंट्री, फिर शुरु हुआ दे दनादन का दौर और फिर...

High Voltage Drama in Marriage: एक शादी समारोह के दौरान उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा उत्पन्न हो गया जब दूल्हा बारात लेकर शादी करने पहुंचा। तभी दूल्हे की पहली पत्नी की इंट्री हो गई और तब...

High Voltage Drama in Marriage
शादी समारोह में हाई वोल्टेज ड्रामा- फोटो : reporter

High Voltage Drama in Marriage: मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा उत्पन्न हो गया जब दूल्हा बारात लेकर शादी करने पहुंचा।  जैसे ही दूल्हा पक्ष के लोग बारात के साथ पहुंचे, एक महिला ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इस महिला ने दावा किया कि वह दूल्हे की पहली पत्नी है और उसने अपने दावे के समर्थन में शादी के कागजात भी प्रस्तुत किए।

पश्चिम बंगाल से आई इस महिला की पहचान रीता के रूप में हुई, जिसने बताया कि उसकी मुलाकात दूल्हे, जिसका नाम सुभाष राम है और जो सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के घोशौट का रहने वाला है, से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। रीता के अनुसार, वे कुछ सालों तक रिश्ते में रहे और फिर पिछले साल सुभाष के घर पर उनकी शादी हुई थी। उसने आरोप लगाया कि अब सुभाष कहीं और शादी कर रहा था। दूसरी ओर, युवक (दूल्हे) ने बताया कि शादी के बाद उसकी पत्नी अपने गाँव चली गई और लौटकर नहीं आई।

महिला के दावे और उसके द्वारा प्रस्तुत किए गए सबूतों के बाद, जब लड़के की तरफ से कोई संतोषजनक या ठोस जवाब नहीं मिला, तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दूल्हे, उसके पिता, चाचा, सगे-संबंधियों सहित लगभग दो दर्जन बरातियों को बंधक बना लिया। यह ड्रामा पूरी रात चलता रहा।

Nsmch
NIHER

घटना की सूचना मिलने पर बरुराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की पहल पर दोनों पक्षों के बीच एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में, लड़की पक्ष द्वारा शादी की तैयारियों में किए गए खर्च को लौटाने पर सहमति बनी। इस समझौते के बाद, बंधक बनाए गए सभी लोगों को छोड़ दिया गया। पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है और किसी भी पक्ष ने इस संबंध में कोई लिखित आवेदन या शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा