Bihar News: बिना आईडी किरायेदार रखा तो सीधा जेल भेजे जाएंगे मकान मालिक – SSP सुशील कुमार की सख्त चेतावनी, शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप!"

Bihar News:मुजफ्फरपुर शहर में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए अब जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार स्वयं एक्शन मोड में आ गए हैं।

 SSP Sushil Kumar
SSP सुशील कुमार की सख्त चेतावनी- फोटो : reporter

Bihar News:मुजफ्फरपुर शहर में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए अब जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार स्वयं एक्शन मोड में आ गए हैं। लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर आज SSP ने अहियापुर थाना क्षेत्र में कई लॉज और मकानों में अचानक छापेमारी की। उनके साथ पुलिस की भारी टुकड़ी मौजूद रही।

जानकारी के अनुसार, अपराधी बिना आईडी के किराये पर मकान लेकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और फिर फरार हो जाते हैं। इससे पुलिस को उनकी पहचान और गिरफ्तारी में कठिनाई हो रही है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए SSP सुशील कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि किसी मकान मालिक ने बिना आईडी के किरायेदार रखा और वह किसी आपराधिक वारदात में संलिप्त पाया गया, तो मकान मालिक को भी दोषी मानते हुए उसके खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई के बाद शहरभर में हड़कंप मच गया है। SSP ने सभी मकान मालिकों को चेतावनी दी है कि वे बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी किरायेदार न बनाएं, अन्यथा वे भी अपराध के भागीदार माने जाएंगे।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा