Fire In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र के पियर बाजार स्थित 'माही रेडीमेड कलेक्शन एंड साड़ी' नामक कपड़े की दुकान में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग ने दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े और नकदी को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान के मालिक अमरनाथ चौधरी ने बताया कि वह रोज की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में रखे लगभग 15 लाख रुपये के कपड़े और 2 लाख रुपये नकद जलकर राख हो गए।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा