Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में हथियार के बल पर पेमेंट बैंक से बदमाशों ने लूटे 1.22 लाख रूपये, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में हथियार के बल पर पेमेंट बैं

MUZAFFARPUR : जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महना रोड स्थित फिनो पेमेंट बैंक के CSP में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। बाईक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर 1 लाख 22 हजार लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित संचालक विकास कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश अपाचे बाइक से आए थे। उनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था। लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर डराया-धमकाया और कैश लूटकर तेजी से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी सहित मोतीपुर थाना की पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान में जुट गई है। 

पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जाएगी।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट