Bihar News : मुजफ्फरपुर में पुलिस का दिखा बर्बर चेहरा, आधी रात को घर में घुस कर की महिलाओं की पिटाई , एसएसपी बोले-जाँच के बाद होगी कार्रवाई
Bihar News : मुजफ्फरपुर में पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए महिलाओं की जमकर पिटाई की. जिसके बाद कई महिलाओं का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. एसएसपी ने कहा की जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी......पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बीते दिनों देर रात 100 की संख्या में पहुंची पुलिस द्वारा घर में घुस कर कई महिलाओं को बुरी तरह पिटाई करने का मामला सामने आया है.जिसमे जख्मी आधा दर्जन महिलाओं का एसकेएमसीएच में ईलाज कराया गया है. बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के किशनोटा टोला की है. हालाँकि एसपी ने पुलिस की पिटाई की बात से साफ तौर पर इनकार किया है.
हालाँकि बताया जा रहा है की पुलिस ने महिलाओं को इतना बेहरमी से पीटा की कई महिलाओं को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस की पिटाई से जख्मी महिलाओं का आरोप है की महिलाओं की पिटाई के साथ-साथ घर में रखे सामान को भी लूटपाट किया गया है. महिलाओं का आरोप है की बेवजह पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं को बेरहमी से मारा है जिसमें कई महिलाओं का पैर भी टूट गया है. जख्मी महिलाओं का आरोप है की मुखिया और सरपंच के इशारे पर पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ पिटाई किया है.
पूरे मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गांव में एक महिला को बंधक बनाकर रखा गया था. जिसके बाद 112 की टीम पहुंची थी,जहां पर कुछ लोगों ने 112 की टीम पर हमला कर गाड़ी को तोड़फोड़ कर दिया था.इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बने महिला को मुक्त कराया है.जहां तक महिलाओं पर पुलिस की ओर से पिटाई करने की बात है तो उसको लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व एक टीम गठित की गई है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट