Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में हैवान पति को 72 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार, बच्चों के सामने पीट-पीटकर की थी पत्नी की हत्या
Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में हैवानियत की हद पार कर चुके पति को पुलिस ने महज 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. हैवान पति पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है.....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में घटना के महज 72 घंटे के अंदर हैवान पति को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें की यह वही हैवान पति है जिसने शुक्रवार को दो मासूम बच्चों के सामने अपनी पत्नी की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी थी। बता दें की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहा गांव की है, जहाँ शुक्रवार को एक हैवान पति ने हैवानियत के सभी हदे को पार कर दी। हैवान पति ने अपनी हैवानियत दिखाते हुए अपने दोनों मासूम बच्चों के सामने अपनी पत्नी की तब तक बांस से पिटाई करता रहा। जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ी बात यह थी की हैवान पति कलीमुल्लाह आलम के द्वारा अपने दो मासूम बच्चे के सामने अपनी 35 वर्षीय पत्नी मेहरुन्निसा की पीट पीट कर हत्या कर दी गई।
वहीं अब पूरे मामले में मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने संज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लेकर कई टीमों का गठन किया था जिसका नेतृत्व खुद ग्रामीण एसपी विद्यासागर के द्वारा किया जा रहा था इतना ही नहीं छापेमारी का नेतृत्व भी ग्रामीण एसपी विद्यासागर के द्वारा किया जा रहा था। जिसके बाद अब गठित विशेष टीम ने घटना के महज 72 घंटों के अंदर अब उस हैवान पति को गिरफ्तार कर लिया है।
वही मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया की दो दिन पूर्व मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगरा गांव में कलीमुल्लाह आलम के द्वारा अपने दो मासूम बच्चों के सामने अपनी 35 वर्षीय पत्नी मेहरुन्निसा की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसका नेतृत्व खुद ग्रामीण एसपी विद्या सागर के द्वारा किया जा रहा था। वही अब मामले में विशेष टीम ने कारवाई करते हुए घटना के महज 72 घंटों के अंदर पूरे हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए आरोपी पति कलीमुल्लाह आलम को गिरफ्तार कर लिया है और अब पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट