MUNGER :- आज एआईआरएफ तथा ERMU केन्द्र के संयुक्त आह्वान पर पूरे भारतीय रेलवे मे एक विरोध प्रदर्शन किया गया जिसको लेकर मुंगेर जिला के ऐतिहासिक रेल कारखाना जमालपुर मे भी एक विशाल रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया। ये रैली कारखाना स्वास्थ्य केंद्र के पास से निकाली गई जो विभिन्न शॉप से होते हुए पुनः कारखाना स्वास्थ्य केंद्र के पास आ कर एक सभा मे तब्दील हो गई।
इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता उपाध्यक्ष परमानन्द कुमार ने किया तो वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व शाखा सचिव सह केंद्रीय पदाधिकारी कॉमरेड अनिल प्रसाद यादव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के नेताओं ने कहा कि एआईआरएफ तथा ERMU पूरे देश मे राष्ट्रव्यापी मांगों को लेकर हर शाखा मे हर स्थान पर इस कार्यक्रम को कर रही है।
पूरे भारतीय रेल मे लगभग ढाई लाख पद रिक्त पड़ा हुआ है। परन्तु सरकार आज इनको नए रोजगार भरने कि जगह पद को समाप्त कर रही है। इसका मुख्य कारण ये है कि सरकार पूरे भारतीय रेल का निजीकरण करना चाहती है जिसके माध्यम से इसका फायदा सीधे तौर पर बड़े उद्योगपतियों को पहुंचना चाहती है।
रिपोर्ट - मो. इम्तियाज खान