Bihar Police Transfer:बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, 18 थानेदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पुलिस महकमे में ऐसा बड़ा फेरबदल हुआ है. इसी कड़ी में 18 थानाध्यक्षों के तबादले किए गए हैं.

Bihar Police Transfer
18 थानेदारों का हुआ ट्रांसफर- फोटो : reporter

Bihar Police Transfer: विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत राज्य में पुलिस विभाग में तबादलों का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में  18 थानाध्यक्षों के तबादले किए गए हैं. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले मुजफ्परपुर पुलिस महकमे में ऐसा बड़ा फेरबदल हुआ है। एक ही झटके में 18 थानों में नए थानेदार की नियुक्ति कर दी गई है। यह कदम महज़ इत्तेफाक नहीं, बल्कि चुनावी मैदान में व्यवस्था और वर्चस्व की नई चाल समझी जा रही है।इसी क्रम में कई वर्तमान थानेदार का ट्रांसफर भी अलग अलग जिले में कर दिया गया जिसके बाद अब सभी थानों में नए थानेदार की नियुक्ति कर दी गई है 

असल में, बीते दिनों पुलिस महकमे में बड़ी सफ़ाई मोहिम चलाई गई थी। सालों से एक ही जिले में जमे पुलिसकर्मी और थानेदारों को हटाकर अलग-अलग जिलों में ट्रांसफर कर दिया गया। अब उसी कड़ी में खाली पड़े थानों पर नए थानेदार बिठाए गए हैं। इस क्राइम ऑपरेशन का मकसद साफ है  चुनावी नश्तर से पहले पुलिस महकमा खुद को “क्लीन एंड कंट्रोल मोड” में ला रहा है।

सवाल ये उठ रहा है कि मुहल्लों की गलियों से लेकर अपराध की मंडियों तक, चर्चे गर्म हैं कि नए थानेदारों की तैनाती से अब  माफिया पर नकेल कसी जाएगी ।

मुजफ्फरपुर पुलिस और जिला प्रशासन चुनावी ऐलान से पहले मिशन-तैयारी में जुटा है। माना जा रहा है कि अगले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना टपक सकती है। ऐसे में खाकी का ये बड़ा फेरबदल सीधे चुनावी ज़मीन से जुड़ा माना जा रहा है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा