Bihar Fire:आग ने निगल लिया मार्केट, लाखों का सामान हुआ राख, आग लगने का कारण का नहीं हुआ खुलासा
Bihar Fire: मार्केट में देर रात भीषण अग्निकांड हुआ, जिसने पूरे बाज़ार को अपने आगोश में लेकर लपटों का जलता हुआ समंदर बना दिया।
Bihar Fire: मुज़फ्फरपुर से रात के सन्नाटे को चीरते हुए एक डरावनी और दहलाने वाली खबर सामने आई है। औराई थाना क्षेत्र के धरहरवा पंचायत स्थित कटौझा चौक के मार्केट में देर रात भीषण अग्निकांड हुआ, जिसने पूरे बाज़ार को अपने आगोश में लेकर लपटों का जलता हुआ समंदर बना दिया। ठंड की रात, गहरी नींद में डूबा गांव… और अचानक आसमान को चीरती लपटें जब तक लोग कुछ समझ पाते, मार्केट धू-धू कर जलता नरककुंड बन चुका था।
आग इतनी तेज़ और खौफ़नाक थी कि आधा दर्जन दुकानें चंद मिनटों में राख के ढेर में बदल गईं। पीड़ितों के मुताबिक लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति देखते ही देखते जलकर खाक हो गई किराना, कपड़ा, जनरल स्टोर, हर दुकान का हर सामान मानो आग की भेंट चढ़ गया। दुकानदारों शैलेन्द्र यादव, देवनारायण राय, मुस्तुफ़ा अंसारी समेत कई व्यापारियों की आंखों में सिर्फ धुआं, आंसू और बर्बादी की तस्वीरें बची रह गईं।
आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं कोई शॉर्ट सर्किट बोल रहा है, कोई साजिश की बू सूंघ रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि इस हादसे ने दर्जनों परिवारों की रोज़ी-रोटी को जिंदा जला दिया। स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे, बाल्टियों में पानी फेंका, पाइप लगाए, चीखें लगाईं, पर आग की ख़तरनाक रफ्तार के आगे इंसानी कोशिशें नाकाम रहीं।
सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक मार्केट का हर कोना जल चुकी उम्मीदों की राख में बदल चुका था।
घटना के बाद पंचायत के मुखिया प्रमोद पूर्वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों को सांत्वना दी और अंचल प्रशासन को भी सूचित कर दिया है। मुखिया ने आश्वस्त किया कि पीड़ितों को हर संभव सरकारी मदद दिलाई जाएगी, लेकिन आग ने जो जख़्म दिए हैं वह कागज़ी आश्वासन से भरने वाले नहीं।कटौझा चौक की ठंडी रात, आज आग और अफ़सोस की गर्म लपटों से भर गई और बाज़ार में फैला धुआं अब भी लोगों के दिलों में तैर रहा है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा