Murder of Engineer : ससुराल जा रहे इंजीनियर के साथ बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर गोली मारकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
Murder of Engineer : बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस कड़ी में ससुराल जा रहे इंजीनियर को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गयी.....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : बिजली विभाग के प्राइवेट इंजीनियर साहब अपने ससुराल से अपनी पत्नी और बच्चे को लेने जा रहे थे। लेकिन उन्हें क्या था पता कि वह अपने परिवार से भी नहीं मिलेंगे और अपराधी लूट के दौरान उनकी हत्या कर देंगे। बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र का है। जहाँ कल मुजफ्फरपुर पटना हाईवे के किनारे मिले एक अज्ञात शव की पहचान अब पुलिस के द्वारा कर ली गई है। जिसमें बताया गया है की मृतक पेशे से फारबिसगंज में बिजली विभाग में प्राइवेट इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। वह फारबिसगंज से मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल पत्नी को लेने के लिए जा रहा था। लेकिन रात का समय होने के कारण अपराधियों ने लूट पाट के दौरान उसकी हत्या कर शव को फेंक कर मौके से फरार हो गया है। अब मृतक की पहचान हो जाने के बाद पुलिस अपराधियो की तलाश में जुट गई है। मृतक इंजीनियर का नाम शिवम कुमार बताया गया है। वह मूल रूप से वैशाली जिले का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि मृतक इंजीनियर शिवम कुमार फारविसगंज में एक प्राइवेट बिजली कंपनी में काम करता है और वह मूल रूप से वैशाली जिला का रहने वाला है,जो फारविशगंज से तुर्की थाना क्षेत्र के केरमा स्थित ससुराल पत्नी को लेने आ रहा था। वह तकरीबन 4 बजे तुर्की चौक पर बस से उतर कर अपने ससुराल जा रहा है। तभी रास्ते में अपराधियों ने लूट पाट के दौरान धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दिया और उसके शव को सड़क किनारे फेंक कर अपराधी मौके से फरार हो गया था।
अब मामले को लेकर एसडीपीओ बेस्ट 2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने कहा है कि कल तुर्की थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसके बाद पुलिस ने अब उस शव की पहचान कर ली है मृतक शिवम कुमार पेशे से बिजली विभाग में प्राइवेट इंजीनियर के पद पर फारबिसगंज में कार्यरत था और वह मूल रूप से वैशाली जिले का रहने वाला था वही शिवम कुमार का जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के करवा में ससुराल था और वह फारबिसगंज से तुर्की थाना क्षेत्र के केरमा स्थित अपने ससुराल जाने के लिए देर रात तुर्की थाना क्षेत्र में बस से उतरकर सड़क मार्ग से होते हुए अपने पत्नी और बच्चे को लेने के लिए अपने ससुराल को जा रहा था इसी बीच अपराधियों द्वारा लूटपाट के दौरान धारदार हथियार से मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट