Bihar News: प्रेमी की कब्र से उठा राज का पर्दा, मां के इश्की बदले को बेटे ने लिखी खौफनाक दास्तान, पुलिस भी हैरान

Bihar News: अवैध संबंध की कहानी से पुलिस भी सकते हैं।...

Mother s lover murdered
प्रेमी की कब्र से उठा राज- फोटो : reporter

Bihar News:  मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छाजन गांव के एक खेत से दो दिन पहले दफनाया गया शव बरामद किया, जिसकी पहचान 26 वर्षीय जीतू राम के रूप में हुई। इस मामले में तुर्की थाना पुलिस ने महज कुछ घंटों में हत्याकांड का उद्भेदन कर आरोपी अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अविनाश ने पूछताछ में अपनी मां के प्रेमी जीतू राम की हत्या की बात कबूल की है। 

प्रेम प्रसंग से शुरू हुआ विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि अविनाश कुमार की 45 वर्षीय मां का मृतक जीतू राम के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जीतू राम, जो शादीशुदा था और एक पुत्री का पिता था, अपनी गर्भवती पत्नी के बावजूद अविनाश की मां से लगातार संपर्क में रहता था। अविनाश इस रिश्ते का शुरू से विरोध करता था, लेकिन उसकी मां और जीतू राम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। 

15 दिन से लापता था जीतू राम

पुलिस के अनुसार, जीतू राम 7 मई से अपने घर से लापता था। उसकी पत्नी चंदा देवी ने 20 मई को तुर्की थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी, जिसमें बताया गया कि जीतू का मोबाइल बंद है। दो दिन पहले खेत में काम करने गए ग्रामीणों की नजर दफनाए गए शव पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की पहचान जीतू राम के रूप में हुई। 

हत्या की रात का घटनाक्रम

गिरफ्तार आरोपी अविनाश कुमार ने पुलिस को बताया कि 7 मई की देर रात जीतू राम उसकी मां से मिलने उनके घर के पास पहुंचा था। जब अविनाश ने उसे देखा, तो जीतू भागने लगा। अविनाश ने उसका पीछा किया, और कुछ दूरी पर जीतू गिर गया। गुस्से में आकर अविनाश ने बांस से जीतू के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डर के मारे अविनाश ने घर से कुदाल लाकर जीतू के शव को पास के खेत में दफना दिया। 

परिवार को थी प्रेम प्रसंग की जानकारी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जीतू राम के परिजनों को उसके और अविनाश की मां के प्रेम प्रसंग की जानकारी थी। जीतू की पत्नी और परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया था, लेकिन जीतू नहीं माना और अविनाश की मां से फोन पर बातचीत और मुलाकातें जारी रखीं। 

पुलिस का बयान

तुर्की थाना पुलिस ने बताया कि चंदा देवी की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच में पाया गया कि जीतू राम 7 मई को अविनाश की मां से मिलने गया था। अविनाश ने उसे देख लिया और पीछा करने के बाद उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए उसे खेत में दफना दिया गया। पुलिस ने आरोपी अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा