मां ने किया नवजात बेटे का सौदा, 1.6 लाख में बेचा कलेजे का टुकड़ा

बिहार के मुजफ्फरपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जन्म देने के कुछ ही घंटों बाद मां और स्थानीय आशा कर्मी ने मिलकर नवजात बेटे का सौदा ₹1 लाख 60 हजार मे शिशु को कथित तौर पर किसी नि:संतान दंपत्ति को सौंप दिया।

Muzaffarpur newborn sale
मां ने किया नवजात बेटे का सौदा, 1.6 लाख में बेचा कलेजे का टुकड़ा- फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार के मुजफ्फरपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारू थाना क्षेत्र के कोइरिया निजामत गांव में एक मां रानी देवी पर आरोप है कि उसने अपने नवजात बेटे का सौदा ₹1 लाख 60 हजार में कर दिया। जन्म देने के कुछ ही घंटों बाद मां और स्थानीय आशा कर्मी रंभा देवी ने मिलकर शिशु को कथित तौर पर किसी नि:संतान दंपत्ति को सौंप दिया। घर लौटने पर जब महिला बिना बच्चे के दिखी तो परिजनों और देवर के संदेह जताने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ।


पुलिस ने मां और आशा कर्मी को दबोचा

परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवजात की मां रानी देवी और आशा कर्मी रंभा देवी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है, जिसमें रानी देवी ने स्वीकार किया है कि उसे सौदे की कुछ राशि मिल चुकी है और बाकी बकाया है। देवर सुबोध कुमार साहनी ने आरोप लगाया कि करीब पांच माह पहले ही बच्चे को बेचने की सौदेबाजी आशा कर्मी के साथ हुई थी। पुलिस के लिए नवजात की सुरक्षित बरामदगी पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए कई संभावित ठिकानों, संभवतः किसी निजी नर्सिंग होम के आसपास, पर लगातार छापेमारी की जा रही है।


झूठी कहानी गढ़कर दिया था नवजात,पहले से हैं दो बेटे

रानी देवी ने नवजात को बेचने के बाद परिजनों को गुमराह करने के लिए बेहतर इलाज के बहाने दूसरे अस्पताल में रखने की झूठी कहानी गढ़ी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी मां के पहले से ही सात और पांच वर्ष के दो बेटे हैं, और उसके पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं। सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी ने पुष्टि की है कि जच्चा-बच्चा दोनों को सुरक्षित डिस्चार्ज किया गया था, जिसके बाद की गतिविधियों की जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस इस गंभीर मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि शिशु की सकुशल वापसी सुनिश्चित की जा सके और शिशु बिक्री के इस नेटवर्क का पर्दाफाश हो।