मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार की विरासत पर किया दावा, कहा – मुख्यमंत्री अस्वस्थ, अब मैं संभालूंगा जिम्मेदारी
Muzaffarpur - मोतीपुर (मुजफ्फरपुर): विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को बरूराज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके अभिभावक हैं और वह उनका सम्मान करते हैं, "किंतु वे इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं, अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी मेरी है।"
सहनी, जो महागठबंधन प्रत्याशी राकेश कुमार के समर्थन में बोल रहे थे, ने मोतीपुर चीनी मिल मैदान में आयोजित सभा में यह बातें कहीं।
विकास और सम्मान की राजनीति
वीआईपी प्रमुख ने ज़ोर देकर कहा कि महागठबंधन विकास और सम्मान दोनों की राजनीति करने की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि गुजरात में 28 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने किसी युवा को नौकरी नहीं दी।
मल्लाह का बेटा बनेगा उपमुख्यमंत्री'
मुकेश सहनी ने बिहार की राजनीति में एक ऐतिहासिक दावा करते हुए कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां चुनाव से पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम घोषित किए गए हैं। उन्होंने मल्लाह और मछुआरे समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि "अब मल्लाह और मछुआरे का बेटा उपमुख्यमंत्री बनकर रहेगा।"
उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी राकेश कुमार को क्षेत्र के विकास के लिए वोट देने की अपील की।
जनसभा की अध्यक्षता शिवपूजन सहनी ने की। इस अवसर पर पूर्व विधायक नंदकुमार राय, कुमार राघवेंद्र राघव, नूरुल होदा, आईपी गुप्ता, मीरा पासवान, संजय दुबे, मुक्तेश्वर पांडेय सहित महागठबंधन के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।