Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर का ऐसा पुल जिस पर शाम होते हीं आवागमन हो जाता है बंद, इस कारण जाने से डरते हैं लोग

Muzaffarpur News:मुजफ्फरपुर जिले में एक ऐसा पुल है जिससे शाम ढलते ही लोग गुजरने से डरते हैं। ...

जोंका पुल
शाम होते हीं पुल पर जाने से डरते हैं लोग- फोटो : Reporter

Muzaffarpur News:मुजफ्फरपुर जिले में एक ऐसा पुल है जिससे शाम होने के बाद लोग गुज़रने से डरते हैं। यह पुल है औराई प्रखंड के राजखंड पंचायत स्थित जोंका पुल।

यह पुल पिछले 20 सालों से जर्जर अवस्था में है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है।स्थानीय लोगों के अनुसार, इस पुल पर कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, यहाँ तक कि बसें भी पलट चुकी हैं। बाढ़ के समय में स्थिति और भी ख़राब हो जाती है।आजादी के 79 साल बाद भी, इस क्षेत्र के लोग पुल जैसी बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे हैं।

Nsmch
NIHER

स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों पर चुनाव के समय किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया है।स्कूल जाने वाली छात्राओं को भी इस पुल के कारण काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

अब यह देखना बाकी है कि सरकार इस जोंका पुल की स्थिति पर कब ध्यान देती है और इसके पुनर्निर्माण का काम कब शुरू होता है।

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा