Bihar News: मुजफ्फरपुर की "लाइफलाइन" माने जाने वाले अखाड़ाघाट पुल पर आज से भारी वाहन नहीं चलेंगे। जिला प्रशासन ने 19 मार्च तक इस पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन ने इसके लिए वैकल्पिक रुट तय किया है। आज इसी रास्ते से भारी वाहनों का आवागमन होगा। आइए जानते हैं वैकल्पिक रुट के बारे में...
मरम्मत कार्य के कारण लगी रोक
अखाड़ाघाट पुल काफी पुराना और जर्जर हो चुका है। इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों के पत्र के आधार पर एसडीओ (पूर्वी) अमित कुमार ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगाने का निर्णय लिया है। 20 फरवरी से 19 मार्च तक पुल का मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके कारण यह आदेश जारी किया गया है।
वैकल्पिक मार्ग तय किए गए
एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मत कार्य के लिए अनुमति मांगी गई थी। इसी के तहत 20 फरवरी से 19 मार्च तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि शहर का अखाड़ा घाट पुल काफी पुराना और जर्जर हो गया था। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों के द्वारा मरम्मती कार्य के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था जिसके आलोक में 20 फरवरी से 19 मार्च तक अखाड़ा घाट पुल पर मरम्मती कार्य को लेकर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है। वही सीतामढ़ी या फिर दरभंगा रूट से शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन जो होंगे वह जीरो माइल से बैरिया गोलंबर होते हुए शहर के अंदर प्रवेश करेंगे तो वहीं शहर से जो बाहर जाने वाले भारी वाहन होंगे वह सरैयागंज टावर जुरन छपरा लक्ष्मी चौक बैरिया गोलंबर होते हुए बाहर निकलेंगे।
वैकल्पिक रूट:
सीतामढ़ी और दरभंगा रूट से आने वाले भारी वाहन – जीरो माइल से बैरिया गोलंबर होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।
शहर से बाहर जाने वाले भारी वाहन – सरैयागंज टावर, जुरन छपरा, लक्ष्मी चौक, बैरिया गोलंबर होते हुए शहर से बाहर निकलेंगे।
प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
मणिभूषण की रिपोर्ट