N4N डेस्क: सूबे में जारी विशेष भूमि सर्वेक्षण की स्पीड बाहद स्लो होने की तोड़ निकलते हुए मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एक विशेष पहल की है. दरअसल जिलाधिकारी ने मंगलवार को आठ जागरूकता रथ को ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया है.
इन रथों में ऑडियो सेट और फ्लैक्स तो लगाया ही गया है साथ ही इन के ज़रिए बैनर-पोस्टर और पंपलेट का भी वितरण जिले के विभिन्न पंचायतों में किया जाएगा ताकि रैयतों को सर्वेक्षण कार्य के लिए जागरूक किया जाएगा।