Love Marriage: पत्नी हिंदू और पति मुस्लिम के इश्क़ का इम्तिहान, एसआई शौहर और बीबी बीपीएससी शिक्षिका की इंटर-रिलिजन शादी में तूफ़ान, इस इल्ज़ाम से मचा बवाल

एक बीपीएससी चयनित शिक्षिका और सहरसा के पुलिस एसआई पति का है। दोनों ने तीन साल पहले समाज की दीवारें तोड़कर प्रेम विवाह किया था ...

Love Marriage
पत्नी हिंदू और पति मुस्लिम के इश्क़ का इम्तिहान- फोटो : reporter

Love Marriage: बिहार में एक इंटर-रिलिजन लव मैरिज अब पुलिस और महिला आयोग तक पहुंच चुकी है। मामला मुजफ्फरपुर की एक बीपीएससी चयनित शिक्षिका और सहरसा के पुलिस एसआई पति का है। दोनों ने तीन साल पहले समाज की दीवारें तोड़कर प्रेम विवाह किया था  पत्नी हिंदू और पति मुस्लिम। लेकिन अब वही रिश्ता नफ़रत, मारपीट और दूसरी शादी के इल्ज़ामों में उलझ गया है।

पीड़िता शिक्षिका ने बताया कि शादी से पहले दोनों आठ साल तक लिव-इन रिलेशन में रहे, और 2022 में कोर्ट मैरिज की थी। शुरू में सब कुछ ठीक रहा, मगर 13 अगस्त 2025 को उन्हें यह झटका लगा कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है। जब उन्होंने पति से सवाल किया तो उसने साफ़ लफ़्ज़ों में कहा  “हाँ, मैंने दूसरी शादी की है।”

इसके बाद रिश्ते में तूफ़ान आ गया। शिक्षिका का आरोप है कि पति ने मारपीट की, गला दबाकर जान लेने की कोशिश की, और खाना-पीना तक बंद कर दिया। “वो कहते थे कि तुम्हें मारवाने में मुझे एक मिनट नहीं लगेगा,” — पीड़िता की बातों से उनकी दहशत साफ झलकती है।

महिला का कहना है कि शादी के बाद कभी भी उन्हें ससुराल नहीं ले जाया गया। 16 अगस्त को पहली बार वह सहरसा स्थित पति के घर पहुंचीं, तो वहां के परिजनों ने भी चौंका देने वाली बात कह दी अब तो दूसरी शादी हो गई है, तुम भी रहो, वो भी रहेगी। यह सुनकर पीड़िता के पैरों तले ज़मीन खिसक गई।

इसके बाद महिला ने 19 अगस्त को सहरसा महिला थाना, 20 अगस्त को मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधिकारी, और 16 सितंबर को आईजी कार्यालय में आवेदन दिया। न्याय की गुहार लगाते हुए अब वह बिहार राज्य महिला आयोग पहुंच चुकी हैं।

महिला आयोग की सदस्य रश्मि रेखा सिन्हा ने बताया कि मामला इंटर-रिलिजन शादी का है, और आवेदिका ने पति पर मारपीट, प्रताड़ना और दूसरी शादी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा  “अभी चुनावी व्यस्तता है, इसलिए सुनवाई 8 दिसंबर को होगी। हमारी पहली प्राथमिकता काउंसलिंग के ज़रिए समाधान निकालने की है, ताकि अगर संभव हो तो दंपती फिर से साथ आ सकें।” अब देखना यह होगा कि यह इंटर-रिलिजन रिश्ता इश्क़ की जीत बनता है या एक और अधूरी मोहब्बत की कहानी।