LATEST NEWS

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से कुख्यात अपराधी मनीष बिहारी को किया गिरफ्तार, अलग अलग थानों में दर्ज हैं कई मामले

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ ने साथ मिलकर कुख्यात अपराधी मनीष बिहारी सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर अलग अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं...पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से कुख्यात अपराधी मनीष बिहारी को किया गिरफ्तार, अलग अलग थानों में दर्ज हैं कई मामले
कुख्यात अपराधी गिरफ्तार - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां दर्जनों लूट कांड मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराध कमी मनीष बिहारी सिंह को सीतामढ़ी एसटीएफ के सहयोग से कुख्यात अपराधकमी के घर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जिले के औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की अलग-अलग जिलों के दर्जनों लूट कांड के मामले में फरार चल रहा कुख्यात अपराधीकर्मी मनीष बिहार सिंह अपने घर पर है। इसके बाद औराई थाना प्रभारी राजा सिंह सीतामढ़ी एसटीएफ के सहयोग से सीतामढ़ी जिले के सूपी थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल विष्णु सिंह टोला में स्थित कुख्यात अपराधकमी मनीष बिहारी सिंह के घर पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दे कि गिरफ्तार कुख्यात अपराध कमी मनीष बिहारी सिंह कई जिलों के पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था। लेकिन कई जिलों के पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। लेकिन औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उस अपराध कर्मी को गिरफ्तार कर लिया और अब पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की दर्जनों लूट कांड के मामले में फरार चल रहा कुख्यात अपराध कमी मनीष बिहारी सिंह सीतामढ़ी जिले में स्थित अपने घर पर है। जिसके बाद सीतामढ़ी एसटीएफ के सहयोग से कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधकर्मी मनीष बिहारी सिंह को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। वही गिरफ्तार अपराध कर्मी से पूछताछ के बाद न्यायन्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks