Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने होली से पहले शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, कई इलाकों में की छापेमारी, हजारों लीटर अर्ध निर्मित शराब को किया विनष्ट

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने लाल पानी के साथ होली का जश्न मनाने के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. अलग अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने हज़ारों लीटर शराब विनष्ट किया है...पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने होली से पहले शराब कारोबारिय
शराब कारोबारियों पर शिकंजा - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : होली के पहले शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कभी गांव की पग डंडी तो कभी दियारा इलाके में पुलिस दस्तक दे रही है। इस पूरे छापेमारी का नेतृत्व खुद मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर कर रहे हैं जिसके बाद अब शराब कारोबारी कही ना कहीं सकते में है।  

इसी क्रम में एक बार फिर आज ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व में जिले के पूर्वी इलाके में एक बड़े शराब माफिया के इलाके के साथ-साथ गंडक नदी के किनारे कई जगहों पर ताबड़तोड़ अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की गयी है। वही छापेमारी के दौरान हजारों लीटर अर्ध निर्मित शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया तो वही भारी मात्रा में देसी शराब की भी बरामदगी इस छापेमारी के दौरान हुई है। वही छापेमारी दल में ग्रामीण एसपी के साथ-साथ एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह सकरा के सर्किल इंस्पेक्टर सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल पियर थाना अध्यक्ष पंकज यादव मुसहरी थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।  

पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि होली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। चाहे वह गांव की पगडंडी हो या फिर दियारा का इलाका हो।  अगर शराब कारोबारी शराब के कारोबार को छोड़कर मुख्य धारा में वापस नहीं होते हैं तो फिर मुजफ्फरपुर पुलिस किसी भी कीमत पर उनको नहीं छोड़ेगी। 

Nsmch
NIHER

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट