Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो बड़े शराब माफिया को किया गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहे थे फरार

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने दो बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस को पिछले कई दिनों से दोनों की तलाश थी....पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो बड़े श
शराब माफिया गिरफ्तार - फोटो : SOCIAL MEDIA

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस की ओर से एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे दो बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों शराब माफियाओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

दरअसल यह पूरी कार्रवाई जिले के औराई थाना के पुलिस के द्वारा किया गया है। जहां औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की शराब मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे औराई थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले दो बड़े शराब माफिया राजेश राय और रवि कुमार दोनों चैनपुर चौर में छुपे हुए हैं। सूचना के आलोक में औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह दल बल के साथ उक्त स्थल पर जाकर घेराबंदी कर दोनों बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया और अब पूछताछ के बाद दोनों माफियाओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

NIHER

पूरे मामले को लेकर औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि दोनों शराब माफिया औराई थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले थे। शराब मामले में काफी दिनों से यह गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर दोनों माफिया को थाना क्षेत्र के चैनपुर चौर से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट