Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने लाल पानी के साथ नए साल का जश्न मनाने के मंसूबे पर फेरा पानी, शराब की बड़ी खेप किया बरामद, चालक को किया गिरफ्तार
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नए साल में खपाने के लिए हरियाणा से लाई जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है। वहीं मौके से पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। दरअसल उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की नए साल में खपाने के लिए विदेशी शराब की बड़ी खेप एक पिकअप पर लोड कर यूपी के रास्ते होते हुए मुजफ्फरपुर को पहुंची है जो सीतामढ़ी की तरफ जा रही है।
सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की एक विशेष टीम का गठन किया गया और फिर टीम ने मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मुख्य मार्ग के औराई थाना क्षेत्र के जानार के पास टीम ने घेराबंदी की। मुजफ्फरपुर की तरफ से सीतामढ़ी को जा रही पिकअप को टीम ने जैसे ही रुकने का इशारा किया। पिकअप चालक मौके से भागने लगा।
हालाँकि उत्पाद विभाग की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद थी। काफी दूर तक पीछा करने के बाद टीम ने शराब लोड पिकअप को पकड़ लिया। वही मौके से यूपी के फरुखाबाद जिले के श्यामनगर के निवासी रिकु कुमार को भी धर दबोचा।
वहीं मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए औराई थाना क्षेत्र के जनार चौक के समीप से एक पिकअप पर घरेलू समान की आड़ में छुपा के लाई जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया है। मौके से पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया गया है अब गिरफ्तार पिकअप चालक से पूछताछ कर आगे की कारवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट