LATEST NEWS

Muzaffarpur News: होली पर पोखर में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Muzaffarpur News: होली खेलने के बाद कुछ युवकों के साथ अपने ही गांव के एक पोखर में स्नान करने गया एक युवक का डेड बॉडी बरामद हुआ है

Muzaffarpur News: होली पर पोखर में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पोखर में मिला युवक का शव- फोटो : Reporter

Muzaffarpur News:मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन गाँव में होली के दिन एक युवक का शव पोखर से बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने गाँव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है।

राकेश कुमार होली खेलने के बाद अपने दोस्तों के साथ गाँव के पोखर में नहाने गया था। जब वह देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कई घंटों की खोज के बाद, उसका शव पोखर से बरामद हुआ।

राकेश के भाई ने आरोप लगाया है कि गाँव के ही अजीत सिंह ने उन्हें और उनके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि अजीत सिंह से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि अजीत सिंह ने ही राकेश की हत्या की है।

बरियारपुर थाना अध्यक्ष चांदनी सांवरिया ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद, पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks