Bihar Weather: "मुजफ्फरपुर में बादलों का 'झमाझम' तोहफा, उमस से तपते शहर को बारिश की सौगात, लीची-सब्जी की फसल को नई जिंदगी
Bihar Weather: मुजफ्फरपुर में मौसम ने सोमवार सुबह ऐसी करवट ली कि उमस और गर्मी से तप रहे शहरवासियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।

Bihar Weather: मुजफ्फरपुर में मौसम ने सोमवार सुबह ऐसी करवट ली कि उमस और गर्मी से तप रहे शहरवासियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। अहले सुबह शुरू हुई झमाझम बारिश ने न सिर्फ गर्मी से राहत दी, बल्कि शाही लीची, आम और सब्जी की फसलों को भी नई जिंदगी दे दी। लगातार हिटवेव और उमस भरी गर्मी से परेशान जनजीवन को इस बारिश ने जैसे सांस लेने का मौका दिया है।
उमस ने किया था बेहाल, बारिश बनी मरहम
पिछले कई दिनों से मुजफ्फरपुर में उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। सूरज की तपिश और हवा में नमी ने न सिर्फ आम लोगों को परेशान किया, बल्कि खेती-किसानी पर भी बुरा असर डाला। खासकर जिले की मशहूर शाही लीची और सब्जी की फसलों पर हिटवेव का कहर साफ दिख रहा था। किसानों की चिंता बढ़ती जा रही थी, क्योंकि बिना बारिश के फसलें मुरझाने लगी थीं। लेकिन सोमवार सुबह बादलों ने मेहरबानी दिखाई और झमाझम बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया।
किसानों की बल्ले-बल्ले, लीची को मिला सहारा
मुजफ्फरपुर की शाही लीची न सिर्फ बिहार, बल्कि देश-विदेश में अपनी मिठास के लिए मशहूर है। लेकिन इस बार गर्मी और बारिश की कमी ने लीची की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया था। कई किसानों ने बताया कि पेड़ों पर फल छोटे रह गए और उत्पादन में कमी आ रही थी। सब्जी की खेती भी सूखे की मार झेल रही थी। लेकिन इस बारिश ने किसानों को राहत की सांस दी है। स्थानीय किसान रामनाथ सिंह ने खुशी जताते हुए कहा, "ये बारिश लीची और सब्जी के लिए संजीवनी बूटी है। अब फसल को नया जीवन मिलेगा।"
आम जनजीवन में भी राहत की फुहार
बारिश ने न सिर्फ खेतों को हरा किया, बल्कि शहर के आम लोगों को भी उमस की कैद से आजादी दी। गर्मी से त्रस्त लोग घरों से बाहर निकले और बारिश का लुत्फ उठाया। ऑटो चालक मोहन यादव ने बताया, "पिछले कई दिन से गर्मी और उमस ने हालत खराब कर दी थी। आज की बारिश ने जान में जान डाल दी।" स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और दफ्तर जाने वालों ने भी बारिश को गर्मी से राहत का तोहफा बताया। हालांकि, कुछ इलाकों में जलजमाव की शिकायतें भी सामने आईं, जिसे लेकर नगर निगम को सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग का अनुमान: और बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। यह बारिश न सिर्फ गर्मी से राहत देगी, बल्कि खेती-किसानी के लिए भी वरदान साबित होगी।
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा