Bihar News: मुंगेर में बीते दिनों डायल 112 पर तैनात एक ASI की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी इसके बाद कई तरह के सवाल सरकार को लेकर खड़े हो गए थे लेकिन अब मुंगेर के प्रभारी मंत्री व भाजपा के विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने मुंगेर के जिला अधिकारी पर कई संगीन आरोप लगा दिया है और कहा है कि मुंगेर के जो जिलाधिकारी हैं, वह विपक्षी दल से मिलकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं । वहीं उन्होंने दूसरे तरफ इस बात पर जोर दिया कि चाहे आरोपी कोई भी हो जिसने भी पुलिस कर्मी की हत्या की है उन पर कार्रवाई होगी
वहीं पूरे मामले को लेकर मुंगेर के प्रभारी मंत्री और बीजेपी के विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि जब जिला प्रशासन आम जनता और प्रतिनिधियों का समन्वय खत्म हो जाता है तो इस तरह की घटनाएं होती रहती है वहीं उन्होंने कहा कि मुंगेर के जिलाधिकारी और बिहार के कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो विपक्षी दल से मिलकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं .
वहीं उन्होंने कहा कि मुंगेर में जिस तरह से पुलिसकर्मी की हत्या हुई है उसके बाद लगातार प्रभारी मंत्री होने के नाते मैं जिलाधिकारी से कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वहां के जिलाधिकारी मेरा फोन तक उठाना उचित नहीं समझे.
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा