Bihar News: मुजफ्फरपुर में नवाह पारायण महायज्ञ की शुरुआत, 251 कुमारी कन्याओं के साथ निकला कलश यात्रा
Bihar News: भरथुआ के श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में नवाह पारायण महायज्ञ का आयोजन हर साल की भांति इस बार भी किया गया है, जिसमें समस्त गांव के लोग सहयोग कर रहे हैं।

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड इलाके के भरथुआ गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में श्री श्री 108नौ दिवसीय सीताराम नाम नवाह का आयोजन किया गया है। जिसका आज 251 कुमारी कन्याओं के साथ भव्य कलश यात्रा बाजे गाजे तथा घोड़े के साथ निकाली गई। बता दें कि प्रभु श्री राम के जय घोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। तथा इस भव्य कलश यात्रा में करीब 2 हजार से ऊपर श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी।
हर साल होता है आयोजन
भरथुआ के श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में नवाह पारायण महायज्ञ का आयोजन हर साल की भांति इस बार भी किया गया है, जिसमें समस्त गांव के लोग सहयोग कर रहे हैं। साथ ही इस बार महा यज्ञ में सभी देवी देवताओं का प्रतिमा भी बनाया गया है। वही, कलश यात्रा के दौरान पंडित दिवाकर झा ने कुमारी कन्याओं को कटौझा स्थित बागमती नदी से वैदिक मंत्रोंचार के साथ जालबोझी करा कर यज्ञ स्थल तक पहुंचा।
निकाली गई कलश यात्रा
वहीं इस कलश यात्रा में यदि प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो औराई थाना की पुलिस दल वल के साथ चुस्त दुरुस्त दिखी। मौके पर धर्मेंद्र राय, बबन राय, अजीत कुमार, उमा शाही, राजद महानगर अध्यक्ष रवीश कुमार डेविड, संजीव कुमार, जाह्नवी शेखर भट्ट, श्री राम राय, अनिल राय, धीरज कुमार, नवेंद्र प्रसाद राय, जयराम राय, नवल राय, सचेंद्र राय, राघवेंद्र शर्मा, डीके राय, अनूप कुमार, आयुष कुमार, ज्ञानेंद्र शर्मा, अंशु कुमार, संतोष कुमार समेत हजारों लोग शामिल थे।
मणि भूषण की रिपोर्ट