Bihar News: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी, कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे

Bihar Crime: गिरफ्तार अपराधी तीन माह पहले कांटी के नरसंडा चौक पर एक लड़की के अपहरण कांड में पकड़ा गया था।

Bihar News: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी, कई जिलों मे
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी- फोटो : social Media

Bihar Crime: बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी एक कुख्यात अपराधी को पिपरा कोठी से गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसे पश्चिमी चंपारण के एक थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अपराधी तीन माह पहले कांटी के नरसंडा चौक पर एक लड़की के अपहरण कांड में पकड़ा गया था। उस वक्त स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया था। हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि जेल से छूटने के बाद वह दोबारा अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था। इसी दौरान शुक्रवार को वह अपने साथियों के साथ पिपरा कोठी मटन खाने पहुंचा था। एसटीएफ को इसकी भनक लगते ही कार्रवाई की गई और उसे धर दबोचा गया।

बताया जाता है कि कुख्यात अपराधी के खिलाफ कांटी, अहियापुर समेत कई जिलों के थानों में संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। फिलहाल एसटीएफ और संबंधित जिलों की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।