एनटीपीसी कांटी को मिला सुरक्षा उत्कृष्टता इनाम, इंडियन पावर स्टेशन सम्मेलन में दिया गया स्वर्ण शक्ति पुरस्कार

मुजफ्फरपुर के एनटीपीसी काँटी को सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ...

 NTPC Kanti
एनटीपीसी कांटी- फोटो : Reporter

मुजफ्फरपुर के एनटीपीसी काँटी को सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार रायपुर में 13-15 फरवरी को आयोजित इंडियन पावर स्टेशन (ओएम) सम्मेलन में दिया गया। यह पुरस्कार विशेष रूप से 2000 मेगावाट से कम क्षमता वाले कोयला-आधारित बिजली स्टेशनों के लिए है।

यह पुरस्कार एनटीपीसी काँटी के परियोजना प्रमुख मधु एस को  गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा सभी निदेशकों की उपस्थिति में दिया गया। यह पुरस्कार एनटीपीसी काँटी को अपने संचालन में उच्चतम सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए समर्पण को रेखांकित करता है, जो बिजली उत्पादन क्षेत्र के भीतर समग्र सुरक्षा संस्कृति में योगदान करती है।

NIHER

मधु एस ने पुरस्कार के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह पुरस्कार एनटीपीसी काँटी में हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हम सुरक्षा और परिचालन उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" उन्होंने आगे कहा, "यह पुरस्कार इस बात का प्रमाण है कि एनटीपीसी काँटी में सुरक्षा को प्रथम वरीयता दी जाती है और यह हमारे लिए सबसे जरूरी पहलू है। इसी का परिणाम है कि पिछले तीन साल से ज़्यादा समय में हमारे प्लांट के अंदर एक भी दुर्घटना नहीं हुई है।"

Nsmch

यह पुरस्कार एनटीपीसी काँटी की सुरक्षा मानकों और परिचालन उत्कृष्टता के लिए अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा