Bihar Accident: ट्रेन से उतरते समय सगी बहनों की दर्दनाक मौत, शहर में अफरा-तफरी

ट्रेन से उतरते समय दो महिला बैंक कर्मियों की फिसलने से मौत हो गई। मृतक दोनों महिलाएं सगी बहनें थीं और मुजफ्फरपुर के अलग-अलग बैंकों में कार्यरत थीं।...

Bihar Accident: ट्रेन से उतरते समय सगी बहनों की दर्दनाक मौत,
ट्रेन से उतरते समय सगी बहनों की दर्दनाक मौत,- फोटो : reporter

Bihar Accident: मुजफ्फरपुर के भगवानपुर रेलवे गुमटी के समीप आज अहले सुबह एक दुखद रेल हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, ट्रेन से उतरते समय दो महिला बैंक कर्मियों की फिसलने से मौत हो गई। मृतक दोनों महिलाएं सगी बहनें थीं और मुजफ्फरपुर के अलग-अलग बैंकों में कार्यरत थीं।

मृतक बहनों की पहचान रुचि कुमारी (केनरा बैंक, मुजफ्फरपुर) और सुरुचि कुमारी (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मुजफ्फरपुर) के रूप में हुई है। दोनों बहनें दानापुर की रहने वाली थीं और अपने कार्यस्थल की ओर जाने के लिए ट्रेन से मुजफ्फरपुर आ रही थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन भगवानपुर गुमटी नंबर-3 के पास पहुंची, उतरते समय दोनों बहनें फिसल गईं और नीचे गिर गईं। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया। इस मामले में सदर थाने के SI सी.एस. आजाद ने बताया कि परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

हादसे की वजह से रेलवे प्लेटफॉर्म पर यातायात और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा उपायों को और कड़ा किया जाए।

इस हादसे ने न केवल परिजनों को अपार दुख दिया है, बल्कि मुजफ्फरपुर शहर में सांझा शोक और अफरा-तफरी का माहौल भी पैदा कर दिया है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा