Bihar News : मुजफ्फरपुर में शराब कारोबार में पैसे के लेन देन को लेकर हुई प्लाई कारोबारी की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar News : मुजफ्फरपुर में शराब कारोबार में पैसे के लेन देन को लेकर प्लाई कारोबारी की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इस मामले में दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में शराब कारोबार में पैसे के लेन देन
हत्या मामले का खुलासा - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट BMP-6 के निकट बीते 7 मई को दिनदहाड़े स्कूटी सवार एक प्लाई कारोबारी विनेश पोद्दार को गोली मारने के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है. पुलिस ने मामले में कई बड़े चौँकाने वाले खुलासे भी किये है. दरअसल विनेश पोद्दार पर शराब तस्करी में पैसे के लेन देन के चक्कर में गोली मारी गई थी. जिसमे यूपी के एक शूटर सहित दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. 

पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 7 मई को प्लाई कारोबारी विनेश पोद्दार को गोली मारी गई थी, जिसमे दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई है, जिसमे यूपी बुलंदशहर के रहने वाले शूटर अभिषेक उर्फ़ विशु की गिरफ़्तारी हुई है, जो घटना के दौरान बाईक चला रहा था, घटना में प्रयुक्त बाईक के मलिक दरभंगा के रहने वाले दीनदयाल को गिरफ़्तार किया गया है. उसी की निशानदेही पर अभिषेक की गिरफ़्तारी हुई. वहीं घायल विनेश पोद्दार का अभी पटना में इलाज चल रहा है.

एसएसपी ने बताया कि घटना के पीछे शराब तस्करी के पैसे के लेन देन का मामला सामने आया है. घायल व्यवसायी विनेश पोद्दार अपने प्लाई कारोबार की आड़ शराब तस्करी करता था, और यूपी के तस्करों से शराब की खेप मंगाता था. यूपी के बड़े शराब तस्कर का पैसा विनेश के यहाँ फंसा था, जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना को लेकर जो CCTV सामने आया था, उसमे बाईक चला रहे शूटर अभिषेक और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है, अभिषेक पर कई मामले दर्ज है. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश अभी जारी है.

Nsmch
NIHER

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट