Bihar Politics: जदयू विधायक के खिलाफ़ भड़का लोगों का गुस्सा भड़का, नीतीश कुमार के आगमन से पहले एमएलए मुर्दाबाद के नारों से गूंजा इलाका
Bihar Politics:बिहार की सियासत में जैसे-जैसे चुनावी गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे जनाक्रोश भी सड़कों पर उतरने लगा है।

Bihar Politics:बिहार की सियासत में जैसे-जैसे चुनावी गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे जनाक्रोश भी सड़कों पर उतरने लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पहले सकरा विधानसभा क्षेत्र में जनता का ग़ुस्सा खुलकर सामने आ गया। शनिवार को नंद विहार चौक पर ग्रामीणों ने जदयू विधायक अशोक कुमार चौधरी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि मार्कन चौक से नंद विहार चौक तक सड़क निर्माण का बोर्ड दो माह पहले लगाया गया, लेकिन आज तक न तो सड़क बनी और न ही काम शुरू हुआ। सड़क की बदहाल स्थिति से आवागमन पूरी तरह ठप है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
आक्रोशित भीड़ ने अशोक चौधरी मुर्दाबाद” और “विकास का ढोंग बंद करो” जैसे नारे लगाकर पूरे चौक को राजनीतिक ज्वालामुखी बना दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हर चुनाव से पहले जदयू विधायक जनता को विकास का सपना दिखाते हैं, लेकिन जीत के बाद उसी जनता की आवाज़ अनसुनी कर देते हैं।
प्रदर्शनकारियों में शामिल ग्रामीण रामनारायण यादव ने कहा कि जनता अब ठगी नहीं खाएगी, सड़क निर्माण का बोर्ड लगाकर वोट लेने की राजनीति अब नहीं चलेगी।” वहीं, सविता देवी नामक एक महिला ने कहा कि “हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, बीमारों को अस्पताल तक ले जाना मुश्किल है विधायक जी सिर्फ़ पोस्टर और भाषण में नज़र आते हैं।
विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल इतना गरम हुआ कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो सकरा प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया जाएगा और आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विरोध आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जदयू के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकता है। स्थानीय स्तर पर नाराज़गी की यह चिंगारी अगर बढ़ी, तो यह सत्ताधारी गठबंधन के वोट बैंक में सेंध लगा सकती है।उधर, जदयू खेमे में इस विरोध को लेकर मौन रणनीति अपनाई जा रही है। पार्टी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर जनता की नाराज़गी दूर करने की कोशिश की जाएगी।
रिपोर्ट- मणिभूशण शर्मा