Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारियों पर कहर बनकर टूटी उत्पाद विभाग की टीम, 11 महीनों में तीस करोड़ की शराब किया जब्त, इतने लोगों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में पिछले 11 महीनों में उत्पाद विभाग की टीम ने करीब 30 करोड़ की शराब जब्त किया है. वहीँ हजारों लोगों को गिरफ्तार भी किया है.......पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। बावजूद इसके शराब कारोबारी के हौसले कम होते हुए नजर नहीं आ रहे। वहीं अगर बीते जनवरी 2025 से लेकर और नवंबर 2025 तक की बात कर ली जाए तो मुजफ्फरपुर में मद्य निषेध विभाग के द्वारा जो कार्रवाई की गई है। वह दर्शाता है कि बिहार में किस तरह की शराबबंदी है। दरअसल एक तरफ जहां शराब कारोबारी अपने कारोबार को लेकर रोज नए-नए हथकंडे अपनाते हुए नजर आ रहे हैं तो वही इन शराब कारोबारी पर उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। और अगर उत्पाद विभाग के द्वारा बीते 11 महीने में की गई कार्रवाई के आंकड़े को देखें तो यह दर्शाता है कि इतनी कार्रवाई के बावजूद शराब कारोबारी कैसे शराब का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं।
दरअसल मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग के द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार जनवरी 2025 से नवंबर 2025 तक कुल मुजफ्फरपुर के उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा 13685 छापेमारी की गई है जिसमें 2041 प्राथमिकी दर्ज हुई है। वहीं शराब सेवन करनेवाले 1833 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि शराब बेचने होम डिलीवरी करने और शराब का निर्माण करने वाले 1130 शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें 37 महिला शराब तस्कर शामिल है या यूं कहे तो 11 महीने में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग के द्वारा कुल शराब मामले में कुल 2963 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
वही 11 महीने में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई में देशी शराब 145,500 लीटर चुलाई शराब 59770,030 लीटर स्प्रिट 1618 लीटर विदेशी शराब 78923,220 लीटर वियर 1842,650 लीटर यानी देशी विदेशी शराब और स्प्रिट मिलाकर कुल 1 लाख 42 हजार 299,400 लीटर शराब को जप्त किया गया है। इन आंकड़ों पर अगर गौर करें तो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बिहार में जिस तरह से शराबबंदी की बात कही जा रही है। वैसे में एक 11 महीनों के अंदर कुल 1 लाख 42 हजार 299,400 लीटर शराब को जप्त किया गया है। जिसकी बाजार में अनुमानित मूल्य तकरीबन 30 करोड रुपए आकी जा रही है। इस पूरे उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 237 वाहन को भी जप्त किया गया है। वहीं 2500 किलो गांजा के खेप को भी जप्त किया गया है। 28 घरों और गोदाम को भी जहां से शराब की बरामदगी की गई थी उसको भी शील किया गया है। साथ ही कई शराब के मिनी फैक्टरी को भी उत्पाद विभाग द्वारा ध्वस्त किया गया है।
वहीं पूरे मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बीते 11 महीनो में शराब कारोबारी के खिलाफ कुल 13685 कार्रवाई की गई है और इस कार्रवाई में कई बड़ी उपलब्धि भी उत्पाद विभाग की टीम को प्राप्त हुई है और आगे भी निरंतर शराब कारोबारी के खिलाफ इस तरह के अभियान और कार्रवाई जारी रहेगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट