Bihar Road Accident: मुजफ्फरपुर में यात्री बस को ट्रक ने रौंदा, कई जख्मी, 2 की हालत गंभीर

Bihar Road Accident:यात्री से भरी बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बस में सवार कई लोग जख्मी हो गए हैं, जबकि दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Bihar Road Accident
यात्री बस को ट्रक ने रौंदा- फोटो : reporter

Bihar Road Accident: मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्री से भरी बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बस में सवार कई लोग जख्मी हो गए हैं, जबकि दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

मारकन चौक के निकट हुआ भीषण हादसा

यह पूरी घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चौक के निकट की है। बताया जा रहा है कि एक यात्री बस समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने यात्री बस में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

कई घायल, 2 की हालत नाजुक, ड्राइवर फरार

इस दर्दनाक हादसे में बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए। इनमें से दो यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच जारी

सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सकरा थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा