Bihar Vidhansabha Chunav 2025: शहनाई से पहले सन्नाटा, पोती की शादी की तैयारी के बीच दादा की हत्या, गांव में मातम और तनाव

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: मुज़फ्फरपुर में एक गरीब परिवार की खुशियाँ शोक में बदल गईं। जिस घर में 22 नवंबर को पोती काजल कुमारी की डोली उठने वाली थी, उसी घर से एक दिन पहले दादा शंकर पासवान की अर्थी उठ गई।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: शहनाई से पहले सन्नाटा, पोती क
पोती की शादी की तैयारी के बीच दादा की हत्या- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: मुज़फ्फरपुर में एक गरीब परिवार की खुशियाँ शोक में बदल गईं। जिस घर में 22 नवंबर को पोती काजल कुमारी की डोली उठने वाली थी, उसी घर से एक दिन पहले दादा शंकर पासवान की अर्थी उठ गई। शहनाई की जगह चीख-पुकार, सजावट की जगह मातम और आंसुओं से भीगा पूरा आंगनपूरा परिवार सदमे में है।

पूरा मामला हत्था थाना क्षेत्र के पटसारा वार्ड संख्या–12, सखौरा गांव का है। शनिवार को शंकर पासवान अपने घर के पास खेत में धान काट रहे थे। उसी दौरान गांव के रमेश राय की पुत्री पास में खड़े जलेवी के पेड़ की टहनी काट रही थी। पेड़ की देखभाल की जिम्मेदारी शंकर पासवान के पास थी, इसलिए उन्होंने टहनी काटने से मना किया।

बस यही बात विवाद की वजह बन गई। परिजनों के बयान के मुताबिक शंकर पासवान ने रोक-टोक की तो आरोपी पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दी।विरोध करने पर रमेश राय के परिजन मौके पर पहुंच गए, कहासुनी और धक्का-मुक्की में शंकर पासवान गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।जैसे ही मौत की खबर घर पहुंची, शादी के घर में कोहराम मच गया। दुल्हन काजल कुमारी बेहोश हो गई, परिवार की महिलाएँ दहाड़ें मारकर रोती रहीं।परिजनों ने यह दावा किया कि यह सिर्फ विवाद नहीं, सोची-समझी राजनीतिक दुश्मनी का परिणाम है।उनका आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने धमकी दी थी कि पासवान समाज यादवों के खेत से रास्ता इस्तेमाल करता है, इसलिए वोट राजद को देना।लेकिन पासवान समाज ने जदयू को वोट दिया,इसी नाराज़गी और राजनीतिक द्वेष में शंकर पासवान की हत्या की गई।गांव के कुछ लोगों ने पहचान जाहिर न करते हुए कहा कि चुनाव से पहले रास्ता खोलने का लालच और दबाव डाला गया, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो पासवान समाज ने दूसरी पार्टी को वोट कर दिया इससे रंजिश बढ़ गई।

मुज़फ्फरपुर के SSP सुशील कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों में पहले से तनाव था,पेड़ की टहनी काटने को लेकर झगड़ा हुआ और धक्का लगने से शंकर पासवान गिरे और मौत हो गई।मामले को साज़िश और चुनाव से जोड़कर अफवाह फैल रही है

परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर FIR दर्ज की गई है।अब तक दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, और बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।SSP ने लोगों से अपील की कि गलत अफवाह न फैलाएँ, पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है।

मामले ने सियासी रंग भी पकड़ लिया है।लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने X  पर ट्वीट कर निष्पक्ष जांच,दोषियों की जल्द गिरफ्तारी,पीड़ित परिवार को न्याय की मांग की है।

शादी के मंडप की जगह टेंट में ताबूत रखा है।जहाँ संगीत बजना था, वहाँ रोने की आवाज़ें गूंज रही हैं।परिवार कह रहा है कि पोती की डोली से पहले दादा की अर्थी उठ गई… अब घर में खुशियों की कोई गुंजाइश नहीं बची।पुलिस की जांच जारी है, लेकिन ज़िंदगी की ये घटना गांव के हर इंसान के दिल में सदमा बनकर रह गई है।

रिपोर्टर – मनी भूषण शर्मा