Bihar News: नवादा में आकाशीय बिजली का कहर,15 साल के किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: नवादा में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। इस घटना में 15 साल के किशोर की मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मौत
आकाशीय बिजली का कहर- फोटो : social media

Bihar News:  नवादा जिले के काशीचक प्रखंड अंतर्गत सकरा गंज गांव में सोमवार शाम आई तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय किशोर गौरव कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। गौरव महेंद्र यादव का पुत्र था। मिली जानकारी के अनुसार तेज आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गौरव पर आ गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसी दौरान बिजली की चपेट में आकर एक दीवार भी ढह गई। जिसकी चपेट में आकर गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे और संवेदना प्रकट की। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बसंत कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक घर की दीवार भी गिर गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज आंधी और भारी बारिश के कारण खेतों और फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है।

Nsmch
NIHER


नवादा से अमन की रिपोर्ट