Bihar News: नवादा में बिन बारिश वज्रपात का कहर, पति-पत्नी समेत 3 झुलसे, मचा हड़कंप
Bihar News: नवादा में मंगलवार को आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। बिना बारिश के वज्रपात ने तीन लोगों को अपने चपेट में ले लिया...इस घचना में दंपति सहित 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं....

Bihar News: नवादा के वारिसलीगंज में मंगलवार को बिना बारिश हुई वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पहली घटना वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के माफी गांव की है। जहां गौरव पाठक की पत्नी प्रिया कुमारी अपने घर में सब्जी काट रही थीं। इसी दौरान अचानक बिजली गिरने से उनका घर इसकी चपेट में आ गया और प्रिया कुमारी झुलस गईं। उन्हें बचाने दौड़े गौरव पाठक भी चिंगारी की चपेट में आकर झुलस गए। घटना के बाद घर में धुआं भर गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसलीगंज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
वज्रपात का कहर
दूसरी घटना मकनपुर पंचायत अंतर्गत मसूदा गांव की है। यहां के निवासी आंधी चौधरी उर्फ जानकी चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र भूषण चौधरी तार के पेड़ पर ताड़ी उतारने के लिए चढ़े थे। इसी दौरान अचानक वज्रपात हुआ और वह पेड़ पर ही झुलस गए। बिजली लगने के बाद वह बेहोश होकर पेड़ पर ही अटक गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने घटनाओं की जानकारी ली है और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है कि साफ मौसम में बिना बारिश के वज्रपात कैसे हुआ।
नवादा से अमन की रिपोर्ट