Bihar News - नवादा रेलवे स्टेशन के पास मिली युवक की सिरकटी लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Bihar News - नवादा रेलवे स्टेशन के पास 19 साल के युवक की सिर कटी लाश बरामद की गयी है। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है।

Nawada - नवादा जिले के वारसलीगंज में केजी रेलखंड के बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान हाजीपुर पंचायत की मुखिया गरेडिया बीघा की आशो देवी के जेठ उपेंद्र चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को गश्त के दौरान रेल पटरी पर शव मिला। युवक का सिर धड़ से अलग था और पटरी पर खून के निशान भी पाए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।
हाजीपुर मुखिया पति बौधु चौधरी के अनुसार, सोहित शाम 6 बजे घर से निकला था। वह टेंट पंडाल में काम करता था, इसलिए परिजनों को लगा कि वह काम पर गया होगा। बाद में पुलिस ने बौधु चौधरी को शव मिलने की सूचना दी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि पटरी पर रखकर दुर्घटना साबित करने की कोशिश की गई है।
हालांकि, वारिसलीगंज के अपर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। विशेष जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। शुक्रवार को गरेडिया बीघा गांव के श्मशान में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान बेटे की मौत से परिजन शोक में डूबे हैं।
Report - aman sinha