Bihar news - नवादा में तेज आंधी से तबाही, फसलें बर्बाद, सड़कों पर अंधेरा; अगले 48 घंटे और चुनौतीपूर्ण, सदर अस्पताल भी जलमग्न

Bihar news - नवादा में गुरुवार को तेज आंधी और बारिश के कारण दिन में रात के अंधेरे जैसा नजारा हो गया। सड़कों पर चल रही गाड़ियों के हेडलाइट्स जल गए। वहीं कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए। सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है।

Bihar news - नवादा में तेज आंधी से तबाही, फसलें बर्बाद, सड़क
बारिश में दिन में हुआ अंधेरा- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - बिहार के नवादा में तेज आंधी ने भारी तबाही मचाई है। इससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थम गई है। किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। तेज हवाओं के कारण शहर की सड़कों पर घना अंधेरा छा गया है। वहीं सदर अस्पताल के भी कई वार्डों में जलजमाव हो गया है। 

नवादा के मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार के अनुसार, बिहार के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों में मौसम में बदलाव देखा गया है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण यह स्थिति बनी है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। अगले दो दिनों तक लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है।

Nsmch

सदर अस्पताल का हाल बुरा

 सबसे ज्यादा जल जमाव की समस्या नवादा सदर अस्पताल में देखने को मिला। जहां घंटे भर की बारिश के बाद के अस्पताल के कई इलाकों में पानी भर गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, दवा वितरण केंद्र, निबंध केंद्र, सिविल सर्जन कार्यालय, एक्स-रे केंद्र, पार्क, स्टोर रूम की ओर जाने वाला पूरा रास्ता जलमग्न हो गया और लोगों को काफी परेशानी हुई ।सबसे ज्यादा समस्या मरिज एवं उनके परिजनों को हुई। जहां अस्पताल के अलग-अलग हिस्सों में जाने से लोगों को हुई।हालांकि यह तस्वीर कोई नई नहीं है। अक्सर सदर अस्पताल में बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है। मगर आज के हुए बे मौसम बरसात के कारण बरसात जैसी स्थिति बन गई।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा