Bihar Nawada Crime: नवादा में भाजपा नगर अध्यक्ष के घर चोरी,प्रिंटर और 4500 रुपए ले गए चोर, नहीं मिला ज्यादा सामान तो नए मकान को किया क्षतिग्रस्त

नवादा के बरेल गांव में भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार के निर्माणाधीन घर में चोरी और तोड़फोड़ की घटना से सनसनी। जानिए पूरी घटना, पुलिस की जांच और इलाके का माहौल।

Bihar Nawada
Bihar Nawada- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Nawada Crime:  बिहार के नवादा जिले के बरेल गांव में भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार के निर्माणाधीन घर में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने एक प्रिंटर मशीन और दवा दुकान से 4500 रुपए की नकदी चुराई। घर में अधिक कीमती सामान नहीं मिलने पर चोरों ने नए बन रहे मकान को निशाना बनाया। उन्होंने बिजली के तारों को काट दिया और कई दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाथरूम की प्लास्टिक पाइप तोड़ दी गईं। 

चोरों ने यह संदेश दिया है कि घर पर समान नहीं रहने पर इस तरह की हरकत भी कर सकता है। सवाल तो यह है कि आखिर चोरों की मंशा क्या थी. समान नहीं मिलने पर घर में  तोड़फोड़ की घटना को क्यों अंजाम दे दिया है. नगर अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि चोरी की इस घटना से वह स्तब्ध हैं। उनके नए बन रहे घर को इस तरह नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।

फॉरेंसिक टीम बारीकी से कर रही जांच

नेमदारगंज थाना प्रभारी विनय कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खोजी कुत्ते की मदद से जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम बारीकी से जांच कर रही है। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है क्योंकि चोरों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती दी है।

Nsmch

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks