Bihar News - घर बनाने का सपना हुआ महंगा, प्रति हजार के लिए अब चुकानी होगी इतनी कीमत, कारोबारियों ने सरकार पर फोड़ा ठिकरा
Bihar News - ईंट भट्ठा संघ ने ईंटों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। ईंट विक्रेताओं ने इसके लिए कोयले के साथ जीएसटी को वजह बताया है। वहीं दरों में बढ़ोतरी के बाद अब घर बनाने के लिए लोगों को भी ज्यादा रकम खर्च करनी होगी।

Nawada - नवादा जिले में ईंट की कीमतों में भारी वृद्धि की गई है। यह निर्णय शनिवार, 12 अप्रैल को नारदीगंज रोड स्थित राधा ईट उद्योग में आयोजित ईट निर्माता संघ की बैठक में लिया गया।
नवादा जिले के सभी प्रखंडों के ईट भट्ठा एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद ने कीमतों में वृद्धि के कई कारण बताए। उन्होंने कहा कि कोयले की बढ़ती कीमतें, सरकार का जीएसटी पर दबाव और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान ने यह फैसला लेने को मजबूर किया है।
नई दरों के अनुसार, प्रथम श्रेणी की ईंट अब 7500 रुपये प्रति हजार में बेची जाएगी। द्वितीय श्रेणी की ईंट 6000 रुपये, तृतीय श्रेणी 5000 रुपये, पिकेट श्रेणी 6500 रुपये, गोड़िया श्रेणी 5000 रुपये और टुकड़ा/अध्धा 3000 रुपये प्रति हजार की दर से बेचे जाएंगे। भट्ठा संचालकों का कहना है कि ईंट का कारोबार अब घाटे का सौदा बन गया है। बैठक में ईट भट्ठा संचालकों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी प्रखंडों के अध्यक्ष और ईट भट्ठा संचालक मौजूद थे।
Report - Aman sinha