vande bharat accident plan - वंदे भारत का एक्सीडेंट कराने की साजिश! सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए युवक ने वीडियो किया वायरल

vande bharat accident plan - सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए वंदे भारत के एक्सीडेंट कराने की झूठी प्लानिंग की और उसका वीडियो वायरल कर दिया। जिसमें एक युवक पर केस दर्ज किया गया है.

vande bharat accident plan - वंदे भारत का एक्सीडेंट कराने की
वंदे भारत को लेकर वीडियो बनाने पर कार्रवाई।- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने सोशल मीडिया पर व्यूज बढ़ाने के लिए झूठी अफवाह फैला दी। युवक ने वीडियो में दावा किया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने के लिए पटरी पर पत्थर रख दिए हैं।

आरपीएफ के एक अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नवादा साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवक पर रेलवे की छवि धूमिल करने और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया है। साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि आरपीएफ से वीडियो मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने केस नंबर 68/25 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक की तलाश जारी है।

डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के भ्रामक वीडियो को वायरल न करें। पुलिस के अनुसार, युवक ने अनाधिकृत रूप से रेलवे पटरी पर प्रवेश कर यह वीडियो बनाया था।

Nsmch

Report - aman sinha