Prashant Kishor: जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका,हिसुआ से क्रांतिकारी नेता कन्हैया कुमार बादल समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

बिहार के नवादा जिले में जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका, नेता कन्हैया कुमार बादल और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पार्टी से दिया इस्तीफा। जानिए पूरी कहानी।

Bihar Nawada
Bihar Nawada - फोटो : Kanhaiya Kumar Badal

Prashant Kishor: बिहार नवादा में जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। हिसुआ से पार्टी के क्रांतिकारी नेता और पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ दी है। कन्हैया कुमार ने प्रेस वार्ता में पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वे हिसुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

इस्तीफा देने वालों में कई लोग शामिल

इस्तीफा देने वालों में अनन्त कुमार, डॉ प्रदीप शर्मा, धर्मवीर कुमार, सुरेन्द्र राजवंशी, उदय शंकर, कुलदीप राजवंशी और महेश यादव शामिल हैं। यह घटनाक्रम 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुआ है। पार्टी में यह मनमुटाव प्रशांत किशोर की एक सभा के बाद सामने आया है।

Nsmch

नवादा पहुंचे थे प्रशांत किशोर

शुक्रवार को प्रशांत किशोर का आगमन नवादा में हुआ था। उस दौरान कन्हैया को मंच पर भाषण देने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था, जिसके बाद अब नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से पूरी तरह इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।  उन्होंने बताया है कि 21000 का प्रत्याशी का रसीद भी कटाई है और कन्हैया प्रशांत किशोर के साथ काफी करीबी माने जाते थे जिनका तस्वीर भी उन्होंने जारी कर दिया है। अब पार्टी में भूचाल साबित हो गया है और कई गंभीर आरोप भी लगा दिया गया है.

नावादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks