Bihar Politics - जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका, प्रशांत किशोर के करीबी नेता ने दिया इस्तीफा, 24 घंटे पहले रैली में साथ आए थे नजर

Bihar Politics - 24 घंटे पहले जनसुराज की रैली में नजर आए प्रशांत किशोर के करीबी नेता ने बगावत करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझसे विधायक का चुनाव लड़ने के लिए 21 हजार चंदा लिया है।

Bihar Politics - जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका, प्रशांत किशोर
जन सुराज से दिया इस्तीफा- फोटो : कन्हैया कुमार बादल

Nawada - बिहार नवादा में जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। हिसुआ से पार्टी के क्रांतिकारी नेता और पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ दी है। कन्हैया कुमार ने प्रेस वार्ता में पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वे हिसुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

इस्तीफा देने वालों में अनन्त कुमार, डॉ प्रदीप शर्मा, धर्मवीर कुमार, सुरेन्द्र राजवंशी, उदय शंकर, कुलदीप राजवंशी और महेश यादव शामिल हैं। यह घटनाक्रम 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुआ है। पार्टी में यह मनमुटाव प्रशांत किशोर की एक सभा के बाद सामने आया है।

Nsmch
NIHER

भाषण नहीं देने दिया, इससे नाराज

 शुक्रवार को प्रशांत किशोर का आगमन नवादा में हुआ था कन्हैया को मंच पर भाषण देने के लिए नहीं दिया गया था जिसके बाद अब नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से पूरी तरह इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है और बताया है कि 21000 का प्रत्याशी का रसीद भी कटाई है।  कन्हैया प्रशांत किशोर के साथ काफी करीबी माने जाते थे जिनका तस्वीर भी उन्होंने जारी कर दिया है। अब पार्टी में भूचाल साबित हो गया है और कई गंभीर आरोप भी लगा दिया गया है.

Report - aman sinha