Bihar Crime - रिटायर्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर में पांच लाख से ज्यादा की चोरी, खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे नकाबपोश चोर
Bihar Crime - रिटायर्ड डीईओ के घर में खिड़की तोड़कर घुसे नकाबपोश चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान चोरों ने लगभग पांच लाख के गहने और पैसे चुरा लिए।

Nawada - बिहार के नवादा जिले में चोरों ने रिटायर्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर को निशाना बनाया है। रजौली नगर क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ले में रात करीब 1:30 बजे यह वारदात हुई। रिटायर्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद के घर में 5 नकाबपोश चोर खिड़की तोड़कर घुसे। चोरों ने घर से 25 से 30 हजार रुपये नगद और करीब 4 से 5 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने इसी मोहल्ले में अवधेश प्रसाद के भाई अरविंद प्रसाद के घर में भी चोरी का प्रयास किया। अरविंद प्रसाद नवोदय के रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं। हालांकि, वहां चोरों को सफलता नहीं मिली। यह घटना उनके घर के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।
सुबह जब मोहल्ले वालों को घटना की जानकारी मिली तो सभी हैरान रह गए। इतनी घनी आबादी वाले इलाके में इस तरह की वारदात से लोग चिंतित हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Report - aman sinha