Bihar Nawada Police Attacked: नवादा में पुलिस पर हुआ हमला! बंधकों को छुड़ाने के दौरान गांव वालों ने घटना को दिया अंजाम

वादा जिले के टीकोडीह गांव में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने उस समय हमला कर दिया जब वे चार बंधकों को छुड़ाने पहुंची। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानिए पूरी घटना की डिटेल।

 bihar nawada
bihar nawada- फोटो : news4nation

Bihar Nawada Police Attacked: बिहार के नवादा जिले में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है। यह घटना कौआकोल थाना क्षेत्र की है। टीकोडीह गांव के लोगों ने धनबाद के चार व्यक्तियों को बंधक बना रखा था।जब कौआकोल थाने की पुलिस टीम बंधकों को छुड़ाने गांव पहुंची, तब ग्रामीणों ने उग्र होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, टीकोडीह गांव के लोगों ने धनबाद के चार लोगों को किसी विवाद के चलते बंधक बना लिया था। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वह तत्काल मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को देखते ही पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को बिना बंधकों को छुड़ाए पीछे हटना पड़ा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अब अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और ग्रामीणों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि धनबाद के चार लोग किस उद्देश्य से गांव पहुंचे थे और किस कारण से ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ। पुलिस इस पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि यह कोई लेन-देन या जमीन विवाद से जुड़ा मामला हो सकता है।

Nsmch
NIHER