Bihar Crime - ऑनलाइन लोन का झांसा देकर लोगों को पैसे ठगनेवाले छह साइबर चोर गिरफ्तार, एसपी ने बताया कैसे करते थे चोरी

Bihar Crime - लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देनेवाले छह साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों के पास ग्राहकों की एक लिस्ट भी बरामद की गई है।

Bihar Crime - ऑनलाइन लोन का झांसा देकर लोगों को पैसे ठगनेवाल
नवादा में छह साइबर चोर गिरफ्तार- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई कार्रवाई में 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी महेश चौधरी ने वारिसलीगंज थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को टाटी मीर बिगहा में साइबर ठगी की सूचना मिली थी। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर छापेमारी की। पहले चार अपराधियों को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद दो और आरोपियों को मालिचक गांव से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी धनी फाइनेंस एंड सर्विस और अन्य कंपनियों के नाम से ऑनलाइन लोन देने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। गिरफ्तार आरोपियों में रितेश कुमार, विनय कुमार, जालेंधर कुमार, रोहित कुमार, त्रिवेणी कुमार और जयपाल कुमार शामिल हैं।

Nsmch

पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन और 13 डेटा शीट बरामद की हैं। डेटा शीट में ग्राहकों के नाम, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज थीं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Report - aman sinha

Editor's Picks