Bihar dowry murder - दहेज के लिए पत्नी की हत्या, मायकेवालों के पहुंचने से पहले किया अंतिम संस्कार, पति गिरफ्तार
Bihar dowry murder - दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर पति ने अपने परिवार के संग मिलकर पत्नी की हत्या कर दी और आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया।

NAWADA - बिहार के नवादा जिले में दहेज हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरुरी गांव में 24 वर्षीय विवाहिता पूजा कुमारी की कथित तौर पर दहेज के लिए हत्या कर दी गई।
मृतका के पिता प्रकाश यादव ने बेटी के पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने उन्हें बेटी की मौत की सूचना तो दी, लेकिन मायके पक्ष के पहुंचने से पहले ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतका के पति शैलेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मृतका के परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस ने मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की है और मामले की गहन जांच जारी है।
Report - Aman sinha