LATEST NEWS

बिहार: बहुजन भाईचारा सम्मेलन में जुटे कई बड़े नेता,नवादा में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के नेताओं ने की एकजुटता की अपील

नवादा में बहुजन भाईचारा सम्मेलन आयोजित, जिसमें भीम आर्मी के नेताओं ने बहुजन समाज की एकता और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। जानें पूरी जानकारी।

बिहार: बहुजन भाईचारा सम्मेलन में जुटे कई बड़े नेता,नवादा में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के नेताओं ने की एकजुटता की अपील
बहुजन भाईचारा सम्मेलन- फोटो : news4nation

Bhim Army leaders: नवादा के निभा सिनेमा हॉल में सोमवार (24 फरवरी) को बहुजन भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की देखरेख जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजवंशी और मगध प्रमंडलीय प्रदेश उपाध्यक्ष निशिकांत चौधरी ने की। कार्यक्रम में भीम आर्मी नई दिल्ली के अध्यक्ष विनय रत्न  सिंह, राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह बालिया, आजाद समाज पार्टी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद और भीम आर्मी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष समर ज्योति पासवान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

बहुजन भाईचारा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बहुजन समाज में एकता का संदेश देना था। नेताओं ने कहा कि जाति के नाम पर समाज को बांटने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने समता, समानता और बंधुता के आधार पर एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम से पहले नेताओं का नेशनल हाइवे खरोट मोड पर भव्य स्वागत किया गया। फूल माला और बाजे-गाजे के साथ बड़ी संख्या में लोग जुटे। नेताओं ने जानकी बिगहा भदोखरा गांव में स्थित बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। नेताओं ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए संकल्प

नेताओं ने इस सम्मेलन के दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने बहुजन समाज को राजनीतिक जागरूकता के साथ संगठित होने और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks