Bihar News: नवादा जिले के मेस्कौर प्रखंड स्थित मिर्जापुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक रणधीर कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने 18 फरवरी को इस संबंध में आदेश जारी किया। रणधीर कुमार पर अनैतिक आचरण, अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो में रणधीर कुमार की किसी व्यक्ति से बातचीत सामने आई। जिसमें रुपए के लेनदेन और अश्लील बातों का जिक्र था। इस मामले की जांच के बाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि वर्तमान में जिले की सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के नाम जोड़ने का कार्य चल रहा है। जिसकी जिम्मेदारी ग्रामीण आवास सहायकों की है। जहां आवास सहायक उपलब्ध नहीं हैं, वहां पंचायत सचिव या रोजगार सेवक यह कार्य संभाल रहे हैं।
ग्रामीण आवास सहायक हुए बर्खास्त
जांच में रणधीर कुमार के खिलाफ आरोप सही पाए गए, जिसके बाद संविदा पर नियुक्त उन्हें सेवा से हटा दिया गया। आमतौर पर आवास सहायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन इस मामले में अश्लीलता का पहलू भी जुड़ा होने के कारण कार्रवाई सख्त रही। हालांकि, कुछ लोग रणधीर के समर्थन में भी सामने आए हैं। यह कदम अन्य आवास सहायकों के लिए एक कड़ा संदेश है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई से बचा नहीं जा सकता।
अश्लीलता से जुड़ा मामला
आमतौर पर आवास सहायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन इस बार अश्लीलता का मामला भी जुड़ा होने के कारण प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। हालांकि, कुछ लोग रणधीर कुमार के समर्थन में भी सामने आए हैं। इस कार्रवाई को प्रशासन ने अन्य आवास सहायकों के लिए कड़ा संदेश बताया है कि नियमों के उल्लंघन पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
नवादा से अमन की रिपोर्ट